Site icon Navpradesh

CM House Gherav : 9000 भाजयुमो कार्यकर्ता पहुंचे सीएम आवास, झूमा-झटकी में कई घायल

IAS Transfer Breaking: 25 IAS transferred, Collectors of many districts changed, see list

IAS Transfer Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। CM House Gherav : आज भारतीय जनता पार्टी/भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव का आह्वान किया गया था। जिसके तारतम्य में प्रशासन/पुलिस द्वारा 3 स्थानों में बेरिकेटिंग कराई गई थी। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी/भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग 8000 से 9000 की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुये। 

कार्यक्रम पश्चात् जब रैली निकाली गई तब भारतीय जनता पार्टी/भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेट्स को तोड़ा गया एवं कई स्थानो में कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी की गई, जिसमें कुछ पुलिस वालों को चोटे आयी और कुछ को फ़्रैक्चर हुआ है। लगभग 450 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार (CM House Gherav) कर केन्द्रीय जेल ले जाया गया है।

Exit mobile version