Site icon Navpradesh

CM Hemant Soren :  सीएम सोरेन ने कहा-1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति जरूरी

रांची, नवप्रदेश। झारखंड में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर सियासी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज फिर कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य के मूलवासियों और आदिवासियों के जरूरी है।

हेमंत सोरेन जमशेदपुर में एक रेल ओवरब्रिज के उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है। 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पर मधु कोड़ा ने सवाल खड़े किए।

चतरा जिले में सक्रिय चोर गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बोकारो जिले में वैध के चक्कर में पड़ने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि पति की तबीयत भी गंभीर बताई जा रही है। गिरिडीह जिले के डुमरी थाना एक वाहन पलटने के बाद मछली लूट के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Exit mobile version