Site icon Navpradesh

CM CHIRAAG Live : चिराग परियोजना का मुख्यमंत्री भूपेश ने किया शुभारम्भ, बस्तर में आएगी बदलाव की बयार

CM CHIRAAG Live: Chirag project was inaugurated by Chief Minister Bhupesh, the wind of change will come in Bastar

CM CHIRAAG Live

जगदलपुर/नवप्रदेश। CM CHIRAAG Live : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर से महत्वाकांक्षी चिराग परियोजना का शुभारंभ किया। चिराग परियोजना से बस्तर संभाग के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। सीएम ने कहा कि ये अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है।

गौरतलब है कि “चिराग परियोजना”, छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में विकास की नयी बयार लाएगी।

इस योजना (CM CHIRAAG Live) से किसानों की आमदनी के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा गांवों में पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, क्षेत्र की जलवायु पर आधारित पोषण-उत्पादन प्रणाली विकसित करना, प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के कार्यप्रणाली का विकास करना इस योजना का मूल उद्देश्य है। साथ ही इस परियोजना के द्वारा कृषि क्षेत्र में विकास के नये और विकसित तौर-तरीकों को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

देखिये CM CHIRAAG Live –

Exit mobile version