Site icon Navpradesh

CM Chauhan : राज्य में 1 लाख 13 हजार भर्ती की योजना तैयार, शिक्षकों की भर्ती पर कही बड़ी बात

भोपाल, नवप्रदेश। मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का अपराध हुआ था, तो कांग्रेस की सरकार में हुआ था। 500 रुपए पर गुरुजी आपने रखे, शिक्षाकर्मी आपने रखे,

अपने बच्चों के भविष्य को चौपट और बर्बाद करने का पाप किया है। हमने शिक्षाकर्मी हो चाहे, गुरुजी हो,पूरे अध्यापक बनाए आज उनकी सैलरी सम्मानजनक है. आज 35, 40,45 हजार रुपया उनको सैलरी मिल रही है।

चौहान ने राज्य में सरकारी नौकरियों में भर्ती का जिक्र करते हुए कहा, शिक्षकों की भर्ती का काम लगातार जारी है, एक लाख भर्तियां मैंने कही है अब तक एक लाख 13 हजार की योजना बन चुकी है। 15 अगस्त तक शिक्षकों की भर्तियां भी होंगी, पुलिस में भी भर्ती होगी कोई भी विभाग नहीं छूटेगा, भर्तियों का काम जारी है।

कमलनाथ की 15 माह की सरकार पर तंज सकते हुए चौहान ने कहा, कमलनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार का लोकव्यापीकरण कर दिया। मैं दावे के साथ कहता हूं 2003 तक भी कांग्रेस की सरकार थी, कभी कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग में पैसा नहीं लिया गया यह इतिहास में पहली बार हुआ है।

कांग्रेस द्वारा राजनीतिक विद्वेष के चलते कार्रवाई किए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, गुंडों पर कार्रवाई की, दबंगों पर कार्रवाई की, माफियाओं पर कार्रवाई की और मैं आज भी कह रहा हूं।

कोई इसको अहंकार न कहे ये मन की तड़प है। जो गुंडे- बदमाश हैं, माफिया हैं, अवैध कब्जा करने वाले, गरीबों की जमीन से खेलने वाले हैं। क्या उनको छोड़ा जा सकता है.?

चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग को छलने का काम किया गया था, स्टे हो जाने दिया और बाद में पीएससी के संदर्भ में एक और फैसला आया तो कांग्रेस ने कहा था पीएससी में भी इसे लागू कर देंगे।

राज्य सरकार के कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, सामान्य वर्ग के गरीबों के कल्याण के लिए भी हमने सामान्य वर्ग आयोग बनाया है। हम किसी समाज को नहीं छोड़ने वाले सभी समाज को लेकर आगे बढ़ते जाना है।

Exit mobile version