Site icon Navpradesh

CM Chauhan : सीएम शिवराज सिंह चौहान का लगातार एक्शन, मंच से ही जिला शिक्षा अधिकारी और भीकनगांव सीएमओ को किया सस्पेंड

खरगोन, नवप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मंच से यहां चल रही योजनाओं की जानकारी ली। काम में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को मुख्यमंत्री ने मंच से सस्पेंड कर दिया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को खरगोन में करीब 28 हजार हितग्राहियों को 38 योजनाओं का लाभ दिया। ये सभी वे हितग्राही हैं जो पहले सर्वे में छूट गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंचे।

इंदौर संभाग में मुख्यमंत्री ने जन सेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म वर्षगांठ 17 सितंबर से 31 अक्टूबर की अवधि में संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में पात्र हितग्राहियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

इंदौर संभाग का मुख्य कार्यक्रम आज खरगोन में हो रहा है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं उपस्थित रहकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया। यहां प्रत्येक जिले से बतौर प्रतिनिधि हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए। खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर कार्यक्रम जारी है।

Exit mobile version