भूपेश बघेल ने कहा- मैं सुन रहा हूं, लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी
रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh’s Warning To PM Modi : CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को चेतावनी दी है। PM मोदी द्वारा महासमुंद की आमसभा में CM भूपेश बघेल पर तल्ख़ टिपण्णी। इसके बाद CM श्री बघेल ने हिदायती लहज़े में कहा है कि ‘मुझे जो चाहे आप गाली दें, छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना… मैं सुन रहा हूं सब।
सीएम भूपेश ने कहा कि जैसे सबसे बड़ा झूठा सर्च करो तो पीएम मोदी का नाम सामने आता है। यह पूरी कहानी 17 तारीख तक चलेगी। अभी बहुत सारी स्टोरी ये लोग और लेकर आने वाले हैं तो इसका आनंद लीजिए। इनका कोई सर पैर नहीं है।
जो पकड़ा गया वह भाजपा का कार्य करता है जो गाड़ी पकड़ी गई वो भाजपा नेता की है। अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल के नाम पर है वह गाड़ी है, ये सब कुछ प्लांटेड है। ये सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं इसलिए कभी ईडी को सामने कर देते हैं कभी झूठी कहानी ले आएंगे।
यह इसी तरह के षडयंत्र कर रहे हैं क्योंकि ये लोग षड्यंत्रकारी लोग हैं इसके अलावा कर भी क्या सकते हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि की 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम के बयानों पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा प्रधानमंत्री जी! आप छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूं।
आपके मंत्री और नेता आकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। पहले रमन सिंह जी ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था। लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा।
CM बोले- मैं भी ओबीसी वर्ग से आता हूं
मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगा कि वह मुझे गाली दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं ना मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। मैं भी ओबीसी समुदाय से आता हूं।
क्या केवल वही ओबीसी हैं? वो तो मुख्यमंत्री बनने के बाद संशोधन करके ओबीसी में आए हैं पहले तो ओबीसी में भी नहीं थे। ये तो वही बात हो गई पर उपदेश कुशल बहुत तेरे।