दुर्ग/नवप्रदेश। Legal Notice:भिलाई स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण मामले में राजनीतिकरण के बाद अब नया मोड़ आ गया है। देश के प्रतिष्ठित समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेस में 29 जुलाई को छपी खबर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दामाद क्षितिज चंद्राकर पिता श्री विजय कुमार चन्द्राकर निवासी 49 न्यु दीपक नगर दुर्ग ने कोर्ट में चुनौती दी है। इसके साथ ही अखबार के चीफ एडिटर, संवाददाता के साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को नोटिस भेजा है।
मानसिक आघात पहुंचने का लगाया आरोप
क्षितिज चंद्राकर ने अपने वकील के जरिये भेजे नोटिस (Legal Notice) में कहा है कि रिपोर्ट के द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। अखबार के इस रिपोर्ट से उनके और उनके के परिवार की प्रतिष्ठा खराब हुई है। क्षितिज ने कहा है कि जिस तरह की खबरें प्रकाशित की गई हैं, उससे उन्हें और परिवार को मानसिक आघात पहुंचा है।
क्षितिज चंद्राकर ने कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत ये रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है। उन्होने आरोप लगाया है कि इस तरह के रिपोर्ट में जिस तरह के आरोप लगाये गये हैं, उसके बाद से उनके परिजन मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। नोटिस में इस तरह के रिपोर्ट को IPC के सेक्शन 499, 500, 501 और 502 के खिलाफ बताया है। नोटिस (Legal Notice) में कहा गया है कि इस मामले में अगर लिखित रूप से गलती को स्वीकार नहीं करेंगे तो इस मामले में सिविल और क्रिमिनल कोर्ट मे कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
गौरतलब हो कि 29 जुलाई को इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें कहा गया था राज्य सरकार सीएम भूपेश बघेल के दामाद के परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए ही इस निजी मेडिकल कालेज का अधिग्रहण कर रही है. जिसके बाद देश और प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया था।
इंडियन एक्सप्रेस अखबार में खबर लगने के बाद देश और प्रदेश के कई भाजपा नेताओं ने इस रिपोर्ट की कटिंग सोशल मीडिया में शेयर की थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस अखबार की कटिंग को सोशल मीडिया में शेयर किया था, इसके साथ साथ नागरिक उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने भी भूपेश बघेल पर परिवार को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए थे।