0 भूपेश बोले, कोल, लिकर, मनी लांड्रिंग और अब ऑनलाइन सट्टा के नाम पर ED की कार्रवाई पर खड़े किये सवाल
रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh’s press conference in Delhi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर अचानक दिल्ली चले गए हैं। जहां वे कांग्रेस मुख्यालय (एआईसीसी) में दोपहर बाद एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ईडी के छापों को लेकर दिल्ली में मीडिया को जानाकरी दिए। सीएमओ से जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
बता दें कि एक दिन पहले ही ईडी ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, दो ओएसडी मनीष बंछोर और अशीष वर्मा के साथ ही एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां छापा मारा था। CM भूपेश ने ED, IT जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सीधा हमला किया है। प्रेस कांफ्रेंस में CM ने प्रदेश में की जा रही टार्गेटेड ED जांच को संदिग्ध बताया। केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी सीधे आरोप लगते हुए बेजा क़ानूनी कार्रवाई पर ऊँगली उठाई है।
उन्होंने प्रदेश के कथित कोयला, शराब और मनी लॉन्ड्रिंग समेत ऑनलाइन सट्टा के नाम से कांग्रेस को टारगेट किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने और दिल्ली प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा सुनिए…
मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल की aicc प्रेस कांन्फ्रेंस की लिंक…https://t.co/3I4GgJtlO5
— Nav Pradesh (@Navpradesh) August 24, 2023