Site icon Navpradesh

CM Bhupesh Will Go Among CG youth : युवाओं के बीच जाकर CM पूछेंगे यूथ की जरूरतें, आशाएं

CM Bhupesh Will Go Among CG youth

cm bhupesh baghel

0 प्रदेश के करीब 46 लाख युवा मतदाताओं पर कांग्रेस-बीजेपी की नज़र

0 बीजेपी कर चुकी है जंगी प्रदर्शन, कांग्रेस भत्ता-भर्ती के भरोसे निश्चिंत

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Will Go Among CG youth : विधानसभा चुनाव में इस बार निर्णायक भूमिका युवा मतदाताओं की रहेगी। यह बात बीजेपी भी जानती है और इसे कांग्रेस भी बखूबी जानती है। इसलिए नई भर्ती, बेरोजगारी, भत्ता और प्रदर्शन के बाद युवाओं को साधने के लिए सीधी बात मुलाकात के लिए होड़ मची है। बीजेपी जिला और संभागवार यूथ से राफ्ता रखी है। अब CM भूपेश बघेल भी चुनाव तक प्रदेश के हर संभाग में युवकों से मिलेंगे और उनसे उनकी जरूरतें और सरकार से क्या उम्मीदें हैं वह मिलकर पता करेंगे।

CM भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के हिट होते ही अब सीधे(CM Bhupesh Will Go Among CG youth)यूथ से संवाद करेंगे। भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवा वोटर्स के बीच जाएंगे। CM भूपेश से संभाग स्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। हर संभाग में खास कार्यक्रम होंगे। बता दें कि यूथ को लुभाने के लिए बीजेपी भी तत्पर है।

दोनों सियासी दलों ने युवाओं के साथ यह कर चुके

बीजेपी ने तो पहले ही(CM Bhupesh Will Go Among CG youth )युवाओं को रिझाने के लिए बेरोजगारी भत्ता, नौकरी भर्ती को लेकर जंगी आंदोलन कर चुकी है। इसके प्रति उत्तर में भूपेश सरकार ने लगभग 20 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अब तक 80 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में ट्रांसफर भी की गई है। ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल सूबे के तक़रीबन 46 लाख युवा वोटरों में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में खुद की जीत सुनिश्चित करने की फिराक में है। बीजेपी सांसद जहां युवा मतदाताओं के पास जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस बेरोजगारी भत्ता देने और बंपर भर्तियां निकालकर रोजगार मुहैया कराने का दावा कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री का ये कार्यक्रम युवाओं के बीच सियासी माहौल को नई हवा देगा।

इलेक्शन को 4 महीने बचे, 46 लाख युवा वोटर्स हैं

छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होगा। जिसको लेकर प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर यूथ वोट बैंक पर है। लगभग 46 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का फैसला कर सकते हैं। इसलिए दोनों पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं। बीजेपी सांसद जहां युवा मतदाताओं के पास जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस बेरोजगारी भत्ता देने और बंपर भर्तियां निकालकर रोजगार मुहैया कराने का दावा कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री का ये कार्यक्रम युवाओं के बीच सियासी माहौल को नई हवा देगा।

यूथ कांग्रेस का प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘भूपेश है तो भरोसा है’ अभियान शुरू

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के यूथ कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान भूपेश है तो भरोसा है (डोर टू डोर अभियान) की शुरुआत की गई। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र, हर वर्ग के लिए काम किया है। युवा, मजदूर, आदिवासी, किसान सभी को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ मिला है। सरकार की इन योजनाओं को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। करीब 50 लाख लोगों तक इस योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हर घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन कैंपेन भी चलाया जायेगा। वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन की फीडबैक भी लेंगे। फॉर्म लेकर घर-घर पहुंचकर करेंगे सर्वे करेंगे। इसके लिए यूथ कांग्रेस के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा।

Exit mobile version