नई दिल्ली। CM Bhupesh met Congress high command : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान और छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बघेल की मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान और खासतौर पर डिजिटल प्रचार के तौर-तरीकों को लेकर चर्चा की गई। बघेल ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी दौरे के आधार पर कांग्रेस नेतृत्व को अपना फीडबैक भी दिया। CM बघेल (CM Bhupesh met Congress high command)उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में लागू (CM Bhupesh met Congress high command)कई जनहितैषी योजनाओं को पार्टी द्वारा चुनावी राज्यों के घोषणा पत्र में शामिल करने की संभावना है। जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार की सस्ती दवा, गोधन न्याय योजना, किसानों को राहत देने संबंधी कई योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के संबंध में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की गई है।
राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश ने अपने बेटे चैतन्य बघेल की शादी का न्योता भी उन्हें दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल ने विवाह समारोह में शामिल होने की हामी भर दी है।
उल्लेखनीय है कि बीते चार दिनों से सीएम भूपेश बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक उत्तरप्रदेश के कई जिलों में डोर-टु-डोर प्रचार अभियान में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से वोट की अपील की। साथ ही इस दौरान योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी सहित भाजपा पर किसान विरोधी और महंगाई बढ़ने वाला धोतक बताया। उत्तरप्रदेश के चार दिन के दौरे के बाद बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटे।