Site icon Navpradesh

CM Bhupesh Draws PM Modi’s Attention : भूपेश ने कहा – मोदी जी लम्बित देनदारियां लगभग 6,000 करोड़ रूपये की हो चुकी

Former CM Bhupesh Retracted His Statement :

Former CM Bhupesh Retracted His Statement :

0 राज्य की लंबे समय से लंबित समस्त देनदारियों की समय-सीमा केंद्र ने अब तक नहीं की है निर्धारित

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Draws PM Modi’s Attention : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केंद्र सरकार की राज्य के प्रति देनदारी की ओर ध्यान आकर्षण पत्र के माध्यम से कराया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार द्वारा लंबित देनदारियों की ओर CM भूपेश बघेल ने ध्यान आकर्षित किया। तत्संबंध में सोशल मिडिया में भी पत्र को वायरल किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक वर्तमान स्थिति में भारत सरकार/भारतीय खाद्य निगम के स्तर पर राज्य की एजेन्सियों की लम्बित देनदारियां लगभग 6,000 करोड़ रूपये की हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे राज्य की एजेन्सियों की लंबे समय से लंबित समस्त देनदारियों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करें। राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

Exit mobile version