रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद हैं। आचार संहिता से पूर्व भूपेश कैबिनेट की बैठक सियासी भविष्य के लिए खास है।
कैबनेट ने छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी और 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी का निर्णय लिया है। नवा रायपुर में व्यापारियों को 540 रु वर्गफीट में जमीन भी दिए जाने पर सहमति बनी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा और कोरिया जिले के चिटफंड निवेशकों को राशि वितरण किया। कई जिलों में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
बैठक में सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला बालविकास मंत्री अनिला भेंडिया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मौजूद हैं।
कैबिनेट बैठक का अहम फैसला
0 धान और कस्टम मिलिंग के नीति पर मुहर लग सकती है।
0 कैबिनेट की बैठक को देखते हुए संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।
0 कांग्रेस के जिला कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
0 निजी स्कूलों को अन्य पाठ्यक्रमों की तरह मेडिकल कोर्स संचालित करने की अनुमति का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग ने भेजा है।
0 शासन से अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज को नियमित अनुदान देने की अनुमति का प्रस्ताव।
0 जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक के 03 पद वेतन मैट्रिक्स लेवल-15 (वेतनमान 118500-214100) सृजित करने का निर्णय लिया गया।
0 राजगामी संपदा की भूमि वाईडनर मेमोरियल स्कूल हेतु भूमि का आबंटन करने का निर्णय लिया गया।
0 रत्नेश्वर कुर्मि क्षत्रिय सेवा संस्थान रतनपुर को शासकीय भूमि आबंटन और व्यवस्थापन में रियायत का निर्णय लिया गया।
0 आवेदक संस्था अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज भिलाई-दुर्ग को आबंटित भूमि में रियायत प्रदान करने का निर्णय लिया गया।