Site icon Navpradesh

CM Bhupesh Birthday : परिवार ने उतारी बबलू दाऊ की आरती, जन्मदिन की शुरुआत धर्मपत्नी के साथ की…

CM Bhupesh Birthday :

CM Bhupesh Birthday :

0 CM भूपेश पत्नी के साथ पूजा-अर्चना करते हुए बर्थ डे की खूबसूरत तस्वीरें की सोशल मिडिया में वायरल

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Birthday : सब के दुलारे बबलू दाऊ यानिकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 63 साल के हो गए हैं। यूं तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन के अवसर पर तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी और लंबी उम्र की कामना की है।

लेकिन सीएम बघेल ने अपने जन्म दिन की शुरूआत धर्मपत्नी के साथ किए, जहां वे अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए। जन्मदिन के मौके पर CM भूपेश बघेल की धर्मपत्नी ने उन्हें तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और बुरी नज़रें उतारने के बाद पुरे परिवार के साथ मुंह मीठा किया। इस खूबसूरत पलों को कैमरे में क्लिक कर CM ने तस्वीरों को ट्वीट और शेयर किया।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जिन्हें हम कका, दाऊ, CM और भूपेश भइया के सम्बोधन से नवाज़े जाने वाले भूपेश बघेल अपने करीबियों के बीच बबलू दाऊ के नाम से भी जाने जाते हैं। आमतौर पर CM Bhupesh Birthday : उनके बुजुर्ग और बाल सखा ही CM भूपेश बघेल को इस नाम से बुलाते हैं। बताते हैं कि दाऊ शुरू से एक बार जो ठान लेते थे वो कर के ही रहते थे। सीधे कहा जाये तो ज़िद और गुस्सा भी बबलू दाऊ की ताकत है।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, प्रियंका ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम को फोन पर बथर्डे विश किया। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री बघेल को दूरभाष के माध्यम से जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बघेल के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने CM भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सीएस अमिताभ जैन ने भी सीएम को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने सीएम को बर्थडे विश किया है।

Exit mobile version