राज्य के 19 लाख किसानों को 20 अगस्त को मिलेगी…किसान न्याय योजना की..

CG Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana 2020
-प्रदेश में हर नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य
-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय (Residence office) में एक उच्च स्तरीय बैठक (High level meeting) में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त (Rajiv Gandhi’s birth anniversary 20 August) को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त किसानों को देने, स्कूलों एवं कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने, कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क की अनिवार्यता सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
19 लाख किसानों के खाते में जाएगी दूसरी किश्त
बैठक में मंत्री परिषद के सभी सदस्य, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के 19 लाख किसानों के खाते में द्वितीय किश्त की राशि अंतरित की जाएगी।