भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की राशि, आगे भी मदद का दिया आश्वासन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel)ने आज जन-चौपाल भेंट-मुलाकात (Public meeting) में कबीरधाम जिले (Kabirdham district) के पंडरिया विकासखंड के ग्राम कुण्डा के राजेश मरार (Rajesh Marar) के लिए 50 हजार रूपए की सहायता राशि (Relief fund) स्वीकृत की। करेंट लगने की वजह से इलाज के दौरान डॉक्टरों को उनके दोनों हाथ और बायां पैर काटना पड़ गया। शारीरिक रूप से गंभीर अक्षमता के कारण उसे जीवन-यापन में कठिनाई हो रही है।
मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित शासकीय निवास में आज जन-चौपाल भेंट-मुलाकात में राजेश ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई। मुख्यमंत्री ने उनकी परेशानी देखते हुए तत्काल 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। श्री बघेल ने आगे भी उनकी मदद करने का आश्वासन दिया। 25 वर्षीय राजेश पिछले साल 11 सितम्बर 2018 को काम के दौरान खंबे में करेंट आने से चिपक गया था। मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाला राजेश इस हादसे के बाद से शत-प्रतिशत दिव्यांग हो गया है।