Site icon Navpradesh

CM Baghel ने बैकुण्ठपुर स्थित विश्राम गृह में अधिकारियों कर्मचारियों से की मुलाकात

CM Bhupesh Baghel, Officials meet employees, at the rest house at Korea, District Headquarters, Baikunthpur,

CM Bhupesh Baghel

कोरिया जिले की विकास योजनाओं पर अधिकारियों से की चर्चा

रायपुर। CM Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित विश्राम गृह में अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा कोरिया जिले की विकास योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की।

बड़ी ही आत्मीयता और सरल, सहज रूप में अधिकारियों कर्मचारियों के बीच बैठकर उनका पारिवारिक हाल-चाल जाना। परिचय के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से जिले में भू-जल संवर्धन हेतु वाटर रिचार्जिंग की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि नरवा योजना जलस्तर संवर्धन की दिशा में शासन का प्रयास है। इसी तरह उन्होंने गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक से वन्य जीव संरक्षण हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की। अपने बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) को पाकर अधिकारी-कर्मचारी बेहद खुश हुए।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) के साथ अपनी परेशानियां साझा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version