Site icon Navpradesh

सीएम बघेल ने पर्वतारोही याशी जैन को दी ये बड़ी सौगात

CM bhupesh baghel, Mountaineer, Yashi Jain, Incentives, one lakh, Clearance, navpradesh,

Yashi jai

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने पर्वतारोही याशी जैन (Mountaineer Yashi Jain) को बड़ी प्रोत्साहन राशि (Incentives)स्वरूप स्वेच्छानुदान एक लाख (one lakh) रूपए की मंजूरी (Clearance) दी।  मुख्यमंत्री ने उनके आगामी पर्वतारोहण अभियानों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी सुश्री याशी जैन एक प्रशिक्षित पर्वतारोही हैं।

वे छत्तीसगढ़ की एक मात्र पर्वतारोही (Mountaineer) है, जिन्होंने यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्ब्रस को फतह किया है। सुश्री जैन (Yashi Jain) इसके साथ ही माउण्ट जोगिन-3 (20,120 फीट), एवरेस्ट बेस कैम्प (17,600 फीट) और काला पत्थर (18,510 फीट) भी फतह कर चुकी है। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, विधायक  कुलदीप जुनेजा और  विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे उपस्थित थे।

Exit mobile version