रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) की पहल और निर्देशन पर लॉकडाउन (lockdown) के कारण अन्य राज्यों में फंसे (stuck) छत्तीसगढ़ के श्रमिकों (labourer), छात्र और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी (return) का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए ट्रेनें कन्फर्म (train confirm) हो गई हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है। इन ट्रेनों से वापस (return) आने के लिए फंसे (stuck) श्रमिकों (labourer) व अन्य लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप में अप्लाई करना होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस एप का लिंक जारी कर दिया है।
राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में वे ही लोग आ सकेंगे जिसमें अन्य राज्यों में काम के लिए गए श्रमिक, छात्र-छात्राओं और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों के अलावा ऐसे लोग आ सकेंगे जो किसी काम से दूसरे राज्य गए थे और वहां लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं।
लॉकडाउन (lockdown) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म (train confirm) किया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर तथा चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल है। राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप का लिंक : http://rebrand.ly/z9k75qp जारी किया है। इस एप्प में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे।