नवप्रदेश संवाददाता
कांकेर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा को सम्बोधित करने काँकेर जिले के ग्राम आरौद में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीते वर्ष 2018 के विधानसभा में जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नही है तो उल्टा सीधा कहकर आम जनता को बहका रहे है। जो कर्जा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह छोड़ के गए है उस कर्जे को कांग्रेस सरकार चुका रही है। रमन सिंह ने मोबाईल, सायकल, नमक, चना में भी कमीशन खाई है उसे कांग्रेस सरकार पटा रही है। साथ ही नरेंद्र मोदी खाली जुमला बाजी कर रहे है विदेश से काला धन लाऊंगा बोले, उसका क्या हुआ ? वो केवल छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रही है। हमारी कांग्रेस की सरकार ने तेंदू पत्ता को 4 हजार में खरीद रही है।
किसानों की मवेशियों के लिए चरवाहा की व्यवस्था करेंगे और उनके चारा पानी की भी, साथ मे चरवाहा को वेतन भी देंगे। सभा मे आसपास के ग्रामीण तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे और अंत मे लोकसभा प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को भारी मतों से वोट देखर विजयी बनाने की मांग किया है आमसभा में कांग्रेस के पदाधिकारि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।