रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने बुधवार को एक दिव्यांग (divyang) के साथ सेल्फी (selfie) लेकर अपने सरल स्वभाव (kind hearted) का एक और परिचय दिया। मौका था सीएम (cm bhupesh baghel) आवास पर आयोजित जन-चौपाल भेंट कार्यक्रम का। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से भेंट करने रायगढ़ से पहुंचे दिव्यांग मिथलेश यादव ने उनसे (मुख्यमंत्री भूपेश बघेल) सेल्फी के लिए निवेदन किया, जिसे मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel)ने भी सहज मन से स्वीकार कर लिया।
मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel) के साथ सेल्फी लेने के बाद मिथलेश की खुशी का ठिकाना न था। मुख्यमंत्री भूपेश (cm bhupesh baghel) बघेल ने जन-चौपाल भेंट के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
00