Site icon Navpradesh

CM भूपेश ने DGP से मांगी बिलासपुर में हुए बार पार्टी की रिपोर्ट, पार्टी में हुआ था हंगामा

CM Bhupesh asked DGP for the report of the party held in Bilaspur, there was a ruckus in the party

CM Acttion

रायपुर/नवप्रदेश। CM Action : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले पर DGP डीएम अवस्थी को तलब किया है। कम भूपेश इस घटना से काफी खफा बताये जा रहे हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी से रविवार की घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने कड़ा निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात बिलासपुर के मेग्नेटो मॉल के बार भूगोल में कुछ पुलिस अफसरों और बाउंसर के बीच जमकर गहमागहमी हुई थी। ये विवाद बार में समय के बाद एंट्री को लेकर था। बार का समय रात 10 बजे खत्म होने के बाद भी कुछ पुलस अधिकारी सपत्नीक यहाँ पहुंचे। ऐसे में बार के गार्ड ने इन्हे एंट्री नहीं देने की बात कही जो पुलिसवालों को नागवार गुजरी।

कहा जा रहा है कि इस बीच गार्ड ने महिलाओं से बदतमीजी भी कर दी। जिसके बाद काफी बवाल हुआ। इस बीच गार्ड मौका पाकर फरार भी हो गया। पुलिस अफसरों ने खुद ही सिविल लाइन थाने में जाकर मामले की शिकायत की। हालाँकि कुछ देर में ही दोनों पक्षों ने आपसे सहमति से मामलें को सुलझा लिया था।

इधर इस घटना की ख़बर डीजीपी अवस्थी को लगने के बाद उन्होंने मामलें की पूरी रिपोर्ट बिलासपुर एसपी और आईजी से मांगी थी। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। अब खुद मुख्यमंत्री ने भी इस मामलें की रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि CM बघेल के संज्ञान में आने के बाद हो सकता है किसी अधिकारी पर इसकी गाज गिरे,तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Exit mobile version