रायपुर । राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। चिकित्सकों ने उन्हें हल्की चहल-कदमी करने की भी अनुमति दे दी है और अब वे पहले से काफी अच्छे हैं। उक्त जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। संगठन और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर कल देर रात मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर लौट आए। एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवालों का जवाब देेते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्री रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। सीएम श्री बघेल ने बताया कि उस दिन श्री चौबे की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति देख चिकित्सक भी चिंतित हो गए थे। लेकिन तत्काल उपचार शुरू हो जाने से उनकी तबियत संभल गई। वर्तमान में उन्हें हल्की चहलकदमी करने की अनुमति भी चिकित्सकों ने दी है, वे पूरी तरह से सजग हैं और शुभचिंतकों से बातचीत भी कर रहे हैं।