Site icon Navpradesh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित, छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग किया..

रायपुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित, छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग किया। मुख्यमंत्री ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों से योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग न केवल व्यक्ति को स्वस्थ व निरोगी बनाता है बल्कि उसे अनुशासित भी करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग से तन ही नहीं मन को भी स्वस्थ रखा जा सकता है।

Exit mobile version