Site icon Navpradesh

नक्सल संबंध में फंसे निर्दोषों की रिहाई के लिए राज्य सरकार गंभीर : भूपेश बघेल

रायपुर । प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सभी आमसभाओं में केवल और केवल झूठ बोल रहे हैं। वाराणसी में आयोजित उनकी रैली में भी बाहरी लोग शामिल हुए। प्रदेश में इस समय भाजपा नेतृत्व विहीन नजर आ रही है।  उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों और संगठन के पक्ष में प्रचार कर राजधानी रायपुर लौटे कांग्रेस के स्टार प्रचारक और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। श्री मोदी अपने प्रत्येक आमसभा और रैली में केवल और केवल झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। श्री बघेल ने आरोप लगाया कि वाराणसी में आयोजित उनकी रैली में भी स्थानीय के बजाए बाहरी लोग ज्यादा नजर आए। इधर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम श्री बघेल ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के अंदर भाजपा नेतृत्व विहीन नजर आ रही है। जिस तरह से भाजपा ने अपने ही वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उपेक्षा की, ठीक उसी तरह के लक्षण प्रदेश में भी नजर आ रहा है। उन्होंने नक्सलवाद के संबंध में पूछे गए प्रश्र के जवाब में कहा कि इस समस्या का समाधान त्वरित नहीं हो सकता। श्री बघेल ने कहा कि नक्सलियों के मुखबीर होने, नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में कई निर्दोष आज जेलों में बंद हैं, उसके लिए एक जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच कमेटी सभी प्रकरणों की जांच कर इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी, इसके बाद राज्य सरकार इस गंभीर मुद्दे पर फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि 15 साल तक प्रदेश में राज करने के बाद आज भाजपा नक्सलवाद को लेकर प्रश्र उठा रहा है तो इतने वर्षों के अपने शासनकाल में भाजपा ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए क्या किया, निर्दोषों को बचाने के लिए भाजपा सरकार ने क्या कदम उठाया? पीडि़तों के लिए तत्कालीन सरकार ने क्या राहत पहुंचाया? सुपर सीएम ने तो हमें पीडि़तों से मिलने तक नहीं दिया था। सीएम श्री बघेल ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 15 साल के शासनकाल में पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने अपने परिजनों को उपकृत किया। भ्रष्टाचार, घोटालों की अब जब जांच शुरू हो गई, कार्यवाही शुरू हो गई तो तखलीफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भी उन्होंने कहा था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसी के खिलाफ भी दुर्भावनावश कार्यवाही नहीं होगी, बल्कि विधि सम्मत कार्यवाही होगी और वर्तमान में वही हो रहा है।

Exit mobile version