नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते CORONA और OMICRON के बीच एक बुरी खबर है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
फिलहाल केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना (CORONA) संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 8.7 फीसदी पहुंच गई है। CM केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं। मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।
पिछले पांच दिनों में CM केजरीवाल का दौरा
- तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की
- दो जनवरी को लखनऊ में जनसभा की
- एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे
- 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए
- 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा में हिस्सा लिया
दिल्ली में बढ़ी CORONA की रफ्तार
दिल्ली में मंगलवार को 5481 नए CORONA केस सामने आए हैं। तीन लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 14889 पहुंच गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.7% हो गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया- ओमिक्रॉन की वजह से दिल्ली में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके तहत शनिवार और रविवार को दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जाएगा। वहीं, प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी कैपिसिटी के साथ काम करेंगे।