Site icon Navpradesh

CM Baghel’s Reply To PM Modi’s : CM ने कहा PM दो मुंह के…फिर झूठ परोसकर गए हैं

CM Baghel's Reply To PM Modi's :

CM Baghel's Reply To PM Modi's :

धान, पीएसी, गोबर घाटाले पर प्रधानमंत्री के आरोपों का मुख्यमंत्री भूपेश ने दिया करारा जवाब

रायपुर/नवप्रदेश। CM Baghel’s Reply To PM Modi’s : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रैली में बिलासपुर पहुँचने के बाद पीएम मोदी के आरोपों का आज सीएम बघेल ने बैक टू बैक जवाब दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मिडिया के समक्ष CM भूपेश ने पीएम को दो मुंह से बोलने वाला और एक बार फिर सभी को झूठ परोसकर जाने वाला कहा।

सीएम श्री बघेल ने कहा कि, पीएम कहते हैं कि 1 लाख करोड़ दे चुके हैं। तो जब 2014 में डबल इंजन की सरकार बन गई थी, जब तक डबल इंजन की सरकार थी, तब प्रदेश में धान की खरीदी लगातार कम क्यों होती गई। अब आकर कहते हैं एक-एक दाना धान खरीदेंगे।

पीएम द्वारा लगाए गए गोबर घोटाले के आरोपों पर सीएम भूपेश ने कहा कि, एक तरफ नीति आयोग की बैठक में पीएम गोबर खरीदी की तारीफ करते हैं। दूसरी तरफ बिलासपुर आकर आरोप लगाते हैं। पीएम दोमुंह से बात क्यों करते हैं।

उन्होंने कहा कि, बीजेपी दोमुंही बात न करे। छत्तीसगढ़ में जितनी ट्रेनें रद्द हुईं, उतनी किसी प्रदेश में नहीं हुई हैं। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ से बदला क्यों ले रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि, 2011 के बाद सर्वे नहीं किया गया। हमने सर्वे कराकर गरीबों को मकान देने का फैसला किया है।

शनिवार को बिलासपुर की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। CM श्री बघेल ने कहा कि, पीएम लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और झूठ परोस कर जा रहे हैं।एक-एक दाना धान खरीदेंगे।

श्री बघेल ने कहा कि, ऐसा है तो फिर जगदलपुर आने से पहले इस संबंध में घोषणा कर दें। पीएम 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो पीएम आवास के लिए केंद्राश की राशि जारी कर दें।

CGPSC पर CM का जवाब

अधिकारियों के बच्चों, रिश्तेदारों का टॉप करना गुनाह है क्या? इसी तरह पीएससी में आरोप लगा रहे हैं, जिसमें मैंने कहा है… शिकायत आयेगी तो जांच होगी। पीएससी के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी सिर्फ आरोप लगा रही है, सबूत क्यों नहीं दे रही है। मैंने पहले ही कहा- शिकायत आयेगी तो जांच होगी। अधिकारियों के बच्चे, रिश्तेदार टॉप कर रहे हैं तो ये गुनाह है क्या? ऐसा है तो कोर्ट इसमें आदेश दे दे।

केंद्र से बस्तर और नगरनार प्लांट के लिए यह मांग

नगरनार प्लांट के निजीकरण नहीं होने की घोषणा करने के लिए CM भूपेश ने PM मोदी से अपील की है। उन्होंने बस्तर के लिए एम्स हॉस्पिटल, दिल्ली की सीधी उड़ान और प्लांट के निजीकरण नहीं करने की मांग की है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, बस्तर के लोगों ने NMDC को जमीन दी थी, अब NMDC को निजी हाथों में बेचने की तैयारी में हैं। नगरनार प्लांट को NMDC न चला पाए तो सरकार को दे, इसके लिए हमने विधानसभा में शासकीय संकल्प लाया था, लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया। इसमें ऐसे क्लाज ले आए कि, राज्य सरकार इसे खरीद नहीं सकती।

नगरनार प्लांट निजी हाथों में जाए ये बस्तर के लोगों की भावना के विरुद्ध है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि, पीएम आ रहे हैं तो ये घोषणा कर दें कि, नगरनार स्टील प्लांट नहीं बिकेगा। पीएम बस्तर में एम्स खोलने की घोषणा कर दें। पीएम के साथ सिंधिया जी भी आ रहे हैं, तो दिल्ली-जगदलपुर की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा करें। जो क्षतिपूर्ति है वो हम देने को तैयार हैं।

Exit mobile version