Site icon Navpradesh

सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा – शहादत बेकार नहीं जाएगी, नक्सली पहाड़…

cm baghel, tribute to sukma martyrs, navpradesh,

cm baghel tribute to sukma martyrs

सुकमा/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने सोमवार को सुकमा पहुंचकर चिंतागुफा में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 17 जवानों को श्रद्धांजलि ( tribute to sukma martyrs) अर्पित की । उन्होंने शहीदों के परिजनों को ढांढस भी बंधाया।

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (tribute to sukma martyrs) देने के बाद सीएम बघेल (cm baghel) ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सरकार जवानों के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जवानों के हौसले को सलाम जिन्होंने नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया। बघेल ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली पहाड़ में छिपे थे और हम (जवान)। यदि हम पहाड़ में होते तो नक्सलियों को ज्यादा नुकसान होता।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version