रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel talk on krishi kanoon) आज दोपहर 3 बजे यानी करीब डेढ़ दो घंटे बाद महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel talk on krishi kanoon) केंद्र केे लाए तीन कृषि कानूनों को पहले से पूरजोर तरीके से विरोध करते आ रहे हैं। वे समय-समय पर इन कानूनों के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं और बता रहे हैं कि कानून केे विभिन्न प्रावधान किस तरह से किसान विरोधी तथा कार्पोरेट को बढ़ावा देने वाले हैं।
फिलहाल सीएम आवास में निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बैठक में मंत्री भी शामिल हैं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब होंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सभी मंत्रिगण उपस्थित होंगे।