Site icon Navpradesh

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में सीएम बघेल कल करेंगे वायरोलॉजी लैब का शुभारंभ

cm baghel, shree shanakaracharya medical college, virology lab inauguration, navpradesh,

cm baghel to inaugurate virology lab in shree shankaracharya medical college

दुर्ग/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) रविवार को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, (shree shankaracharya medical college) जुनवानी में आधुनिक उपकरणों से लैस अभिषेक मिश्रा की स्मृति में निर्मित वायरोलॉजी लैब (virology lab inauguration) का शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में (shrंee shankaracharya medical college) 750 बेड का नॉन कोविड एवं 200 बेड बिस्तरों का कोविड अस्पताल सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

इस अस्पताल को कोविड निदान के लिए वायरोलॉजी लैब (virology lab inauguration) की आवश्यकता थी, जिसका निर्माण समूह के चेयरमैन आईपी मिश्रा के भागीरथ प्रयास से महज 20 दिन में कर दिया गया।

रविवार को मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel) द्वारा शुभारंभ किए जाने के बाद यह लैब काम करना शुरू कर देगी। आम नागरिकों को समर्पित इस लैब को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इस लैब से कोविड 19 संक्रमण का जल्द निदान होने से मरीजों को त्वरित उपचार मिलने की उम्मीद है। इस लैब से क्षेत्र केे नागरिकों को कोविड19 की आधुनिकतम जांच की सुविधा मिल सकेगी।


Exit mobile version