रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel present budget 2020-21) भूपेश बघेल ने मंगलवार को वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। इसमें किसानों (budget focus on farmer) पर खास फोकस किया गया है।
5 मार्च की खबर : BREAKING: कोरोना से ही सही, दुनिया को ऐसे समझ आ रही भारत की अहमियत
किसानों को उनके पारिश्रमिक का उचित लाभ दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए बजट में 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 लाख किसानों (budget focus on farmers) का कर्ज माफ हो चुका है।
पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में महिला बालविकास व शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा
पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व सिंचाई के लिए बड़ा पैकेज
पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज :तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के युवा, खुलेगी रोबोटिक प्रयोगशाला, बजट में…
मुख्यमंत्री (cm baghel present budge 2020-21) ने बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेती किसानी पर ध्यान दिए जाने व दूरदृष्टि सोच से काम कि जाने से आज छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई क्षेत्र पर ध्यान देते हुए इसके लिए बजट में व्यापक राशि का ऐलान किया है। इसके अलावा युवाओं को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री कहा कि हर साल युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
युवा
खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़,
राजीव युवा मितान क्लब के लिए 50 करोड़
आईटीआई आईआईएम जैसे शिक्षा संस्थानों में दाखिला प्राप्त विद्यार्थियों का खर्चा सरकार उठाएगी