Site icon Navpradesh

सीएम ने टीआई समेत सात पुलिसवालों को सस्पेंड करने का किया ऐलान, वजह…

cm baghel in vidhansabha, announce to suspend seven police personnel, balrampur rape case, navpradesh,

cm baghel in vidhansabha

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel in vidhansabha) भूपेश बघेल ने गुरुवार को विधानसभा में बलरामपुर (balrampur rape case) दुष्कर्म मामले को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में टीआई समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित (cm announce to suspend seven police personnel) किया गया है।

मुख्यमंत्री (cm baghel in vidhansabha)  ने यह भी कहा कि जिले को एसपी को मामले की जांच कर सात दिन में रिपोर्ट सौंपे जाने केे लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि बलरामपुर (balrampur rape case) जिले के मांगर मरकी गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। नाबालिग पीडि़ता को आरोपियों ने रातभर बंधक भी बनाकर रखा था।

इस मामले पर संबंधित क्षेत्र से आने वाले मंत्री टीएस सिंहदेव ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से जवाब मांगना चाहा। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने खुद जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में टीआई समेत सात लोगों को निलंबित (cm announce to suspend seven police personnel) किया गया है।

Exit mobile version