सीएम बघेल का कोरोना से निपटने बड़ा ऐलान, छग में 31 मार्च तक कर्फ्यू, ये सेवाएं बंद |

सीएम बघेल का कोरोना से निपटने बड़ा ऐलान, छग में 31 मार्च तक कर्फ्यू, ये सेवाएं बंद

cm baghel, corona virus, curfew extended, chhattisgarh urban region, navpradesh,

cm baghel, corona virus, curfew extended

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने कोरोना (corona virus) वायरस की राज्य में रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों (chhattisgarh urban region) में कर्फ्यू (curfew extended) को 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है। रविवार की रात को प्रदेश की जनता के नाम अपने संबोधन में उन्होंने इसका ऐलान किया। इसमें मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel)  ने कोरोना के खिलाफ रविवार को सोशल डिस्टंसिंग की पहल को मिले प्रदेश की जनता के समर्थन के लिए लोगों की सराहना की । इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों (chhattisagrh urban region) में कर्फ्यू (curfew extended) को 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला भी लिया।  

मुख्यमंत्री का पूरा संबोधन

उन्होंने कहा कि अब उनका विश्वास प्रबल हो गया है कि अगर हमने अगले कुछ हफ्ते इसी तरह अपने दायित्व का पालन किया और अपने घरों में रहे तो हम छत्तीसगढ़ व देश में कोरोना को हराने में कामयाब हो जाएंगे।हमने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई आवश्यक फैसले लिए हैं। मुयख्मंत्री बघेल ने कहा कि विश्वभर में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन या आइसोलेशन को ही एकमात्र कारगर तरीका माना गया है। केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक यात्री रेल सेवा को बंद कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भी वायरस को रोकने के लिए हमने शहरी क्षेत्र में कर्फ्य को 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

सभी कार्यालय, परिवहन सेवाएं व अन्य गतिविधयां रहेंगी बंद

इस दौरान सभी कार्यालय, परिवहन सेवाएं व अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी। अत्यावश्यक सेवाएं-जैसे मेडिकल स्टोर्स, किराना दुकान, जनरल स्टोर्स, दूध, पेट्रोल पंप, घरेलू गैस आपूर्ति सेवा सतत रूप से जारी रहेगी। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जलप्रदाय सेवाएं, नगर निगम की साफ सफाई, कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं की कामर्शियल परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से काम करते रहेंगी।

104 व 112 नंबर कर सकते हैं डायल

सीएम ने कहा कि नागरिकगण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 104 तथा अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 112 नंबर डायल कर सकते हैं। यह निर्णय कठोर है, लेकिन आपके व आपके परिवार की रक्षा के लिए यह करना आवश्यक है। इस संकट की घड़ी में आपका मुख्यमंत्री, सरकार व उसके महकमे आपके साथ हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग से हम इस महामारी पर विजय पाने में सफल होंगे। धन्यवाद।…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “सीएम बघेल का कोरोना से निपटने बड़ा ऐलान, छग में 31 मार्च तक कर्फ्यू, ये सेवाएं बंद

  1. Mai cm sammaneey shri bhupes baghel mukhymantri chhtishgarh shasan se yahi nivedan karna chahunga ki ap kendr sarkar se corono vayaras se kam nhi ja rhe kam majduro ke khate abhi fir hal teen manth ke liye har pariwar ko 1000 hajar rupya mukhya ke khata me dala jaye ap kendra sakar se mang kro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *