रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने प्रदेश में कोरोना (corona) की स्थित को लेकर गुरुवार को जनता के नाम अपना संदेश (message) दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना (corona) के मामले में प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel) ने अपने संदेश (message) में आगे कहा कि अनलॉक के दौरान संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करने के चलते यह स्थिति बनी है। लिहाजा शहरों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन में तकलीफ होती है, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए यह जरूरी है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व बार-बार हाथ धोने व एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हमने इन उपायों का पालन नहीं किया तो संक्रमण और बढ़ सकता है।
रोज किए जाएंगे 10 हजार सैंपल टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश में प्रतिदि 5000 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। जल्द ही इसे बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा। अस्पतालों में मास्क, ट्रपल पीपीई किट, वीटीएम किट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अधिकारियों से ऑक्सीमीटर की और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। प्रदेश में चिकित्सक, प्रशासन, पुलिसकर्मी बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं, लेकिन हमें भी बचाव के उपायों को अपनाना होगा।
‘मुझे जानकारी मिली है कि स्वास्थ्यकर्मियों को सैंपल लेने से रोका जा रहा, ऐसा न करें’
बघेल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ जगह लोग स्वास्थ्यकर्मियों को सैंपल लेने से रोक रहे हैं। उन्होंने लोगों को ऐसा नहीं करने व स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में जनता को रक्षा बंधन व ईद पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लोगों से घर पर रहकर परिवार के बीच ही त्योहार मनाने की अपील की।