Site icon Navpradesh

CM Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश ने मृत किसान के बेटे से की बात, मुख्य सचिव को दिए जांच के निर्देश

CM Baghel: Chief Minister Bhupesh spoke to the son of the deceased farmer, gave instructions to the Chief Secretary for investigation

CM Baghel

रायपुर/नवप्रदेश। CM Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मृत किसान स्व सियाराम पटेल के बेटे से फोन पर बात कर दुःख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मुआवजा सम्बंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए।

बघेल (CM Baghel) ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

गौरतलब है कि नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के आंदोलन में शामिल बरौदा गांव के किसान सियाराम पटेल की अचानक मौत हो गई थी। अपनी मांगों को लेकर पटेल आवेदन जमा कराने के लिए आंदोलन में उपस्थित थे।

अचानक बेहोश होकर जमीन में गिर पड़े और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक किसान के बेटे हीरालाल पटेल ने बताया कि बालको अस्पताल लेकर गए थे, अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया की रास्ते में ही उनके पिता की मौत हो गई है।

इधर मुख्यमंत्री बघेल (CM Baghel) ने नवा रायपुर राजधानी क्षेत्र के 66 वर्षीय किसान सियाराम पटेल के आकस्मिक निधन पर कल ही जाँच के निर्देश दिए थे। साथ ही बघेल ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर, 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है।

Exit mobile version