कुरूदडीह गांव में सीएम व उनके परिवार ने डाला वोट
दुर्ग/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel cast vote) भूपेश बघेल ने भी अपने गांव की ‘सरकार’ चुनने में महत्वपूर्ण कार्य किया। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (cg panchayt chunav) के अंतर्गत द्वितीय चरण में पाटन ब्लॉक में हो रहे निर्वाचन में कुरूदडीह गांव में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया।
मुख्यमंत्री (cm baghel cast vote) ने प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 21 में जाकर मतदान किया। मुख्यमंत्री (cm baghel caste vote) के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मुक्तेश्वरी बघेल के साथ ही पुत्रियों-स्मिता बघेल, दिव्या बघेल तथा दीप्ति बघेल तथा पुत्र चैतन्य बघेल ने भी पंचायत चुनाव (cg panchayat chunav) के द्वितीय चरण में मतदान किया।