नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर की थी घोषणा
रायपु/ नवप्रदेश। CM Announcement : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा पुलिस अकादमी चंदखुरी का नामकरण ‘‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी‘‘ चंदखुरी किया गया है। इस आशय का आदेश गृह विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है।
125वीं जयंती के अवसर पर घोषणा की थी
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल (CM Announcement) ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2021 को अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी का नामकरण देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर करने की घोषणा की थी।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के स्मरण से ही होता है जोश का संचार
नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष का रास्ता अपनाया। दुनिया का भ्रमण कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की। वे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके स्मरण से ही जोश का संचार हो जाता है। CM ने कहा कि पुलिस अकादमी (CM Announcement ) में प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस अधिकारी उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Announcement) ये बातें नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उनके निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में बोले थे।