Site icon Navpradesh

CM Angry On DIG : पर जमकर बरसे CM, कहा – मनगढ़ंत कहानियां न बनाएं, राज्य में बढ़ रहे दुष्कर्मों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

CM Angry On DIG,

मुरादाबाद, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सख्त रवैये से तो सभी वाकिफ हैं। किसी के द्वारा घटना को अंजाम देना हो या फिर किसी भी काम में अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हो।

उन्हे किसी की भी इस तरह की हरकतें बर्दाश्त (CM Angry On DIG) नहीं। ऐसा ही आज मुरादाबाद में हो रही वीडियों कॉंफ्रेंसिंग मीटिंग में सीएम ने DIG की जमकर फटकार लगा दी।

दरअसल, मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर निर्वस्त्र लड़की के घूमने का वीडियो सामने आने का मामला हो या फिर प्रयागराज में मंगेतर के साथ जा रही लड़की के साथ मनचलों की अश्लील हरकत की घटना,

बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं में पुलिस अफसरों की लापरवाही पर सख्त नाराजगी (CM Angry On DIG) जताई।

मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर से गैंगरेप की घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गैंगरेप नहीं हुआ था तो मुख्य,मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई में देरी और एक आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल करते हुए नाराजगी जताई कि जब गैंगरेप नहीं हुआ तो एक लड़का क्यों गिरफ्तार किया (CM Angry On DIG) गया।

अफसरों द्वारा मनगढ़ंत कहानियां बताने पर मुख्यमंत्री ने जमकर फटकारा. वहीं प्रयागराज की घटना पर मुख्यमंत्री ने साफ हिदायत दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ नजीर पेश करने वाली कार्रवाई की जाए ताकि दूसरे लोग सबक लें और ऐसी घटनाओं पर लगाम कसी जा सके।

Exit mobile version