रायपुर/नवप्रदेश। CJCJ Released The Second List : CJCJ यानि कि जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार रेणु जोगी और ऋचा जोगी प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। स्वर्गीय अजित जोगी की पत्नीं रेणु जोगी और जोगी परिवार की बहू ऋचा अमित जोगी भी चुनाव लड़ेंगी।
दोनों ही पार्टी की मजबूत केंडिडेट हैं और सभी को उत्सुकता थी कि इन दोनों नामों के अलावा पार्र्टी के कर्ता धर्ता अमित जोगी कहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। … तो श्रीमती रेणु अजीत जोगी और ऋचा अमित जोगी को अकलतरा से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
CJCJ की प्रत्याशी सूची में कौन कहां से लड़ेगा विधानसभा चुनाव…