Site icon Navpradesh

निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए 34 बड़े वादे

रायपुर। Congress also released its manifesto छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें कांग्रेस ने शहरी जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक पर फोकस किया गया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्कूली और कॉलेज छात्राओं को फ्री में सेनेटरी पेड देने का वादा किया है, जबकि शहरों को सुधारने, स्कूल-कॉलेजों में बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ कई बड़े वादे किए हैं, रायपुर में पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे।

कांग्रेस ने प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का किया वादा

कांग्रेस के घोषणापत्र में पार्टी ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि टाइम पर भुगतान करने पर छूट देने का वादा किया है, जबकि श्रद्धांजलि राशि योजना के तहत बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा छात्रों को कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए लाइब्रेरी की सुविधा देने का वादा भी किया है, जबकि नगर निगमों में पत्रकारों के लिए अलग से रेस्ट रूम बनाने का वादा भी कांग्रेस की तरफ से किया गया है।

कांग्रेस के महिलाओं से बड़े वादे

–स्कूली और कॉलेज में छात्राओं को फ्री में सेनेटरी नैपकीन देने का वादा.
–महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी शहरों के चौराहों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी लगाएं जाएंगे।
–तालाबों और घाटों पर महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाने का वादा किया।
—शहरी और व्यापारिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा देने की बात कही गई है।
—कन्या विवाह के लिए सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन फ्री में उपलब्ध कराएं जाएंगे।
—महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल।
–सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण होगा।

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस के बड़े वादे

शहरों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाएगी
शहर के सभी वार्डों में सब्जी बाजार बनाया जाएगा
छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जाएगा
संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर भुगतान करने पर विशेष छूट दी जाएगी।
ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था होगी.
नगर निगमों में अनियमित काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने के प्रयास होंगे।
सभी तरह से शहरी टैक्स घर बैठे भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी।
मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत और पारदर्शी बनाया जाएगा।
निकायों में बड़े आयोजनों में पानी टैंकर फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा।
सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को लागू किया जाएगा।
शहरों में तालाबों का संरक्षण, सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
कार्डधारियों के लिए श्रद्धांजलि राशि योजना की राशि 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपए की जाएगी।
6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है वहां सुविधा दी जाएगी।
शहरों को धुल मुक्त बनाने के लिए तेजी से और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बोले- ये जनता को समर्पित

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि घोषणा पत्र जनता को समर्पित है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया, कांग्रेस का यह घोषणा पत्र प्रदेश की पूरी जनता को समर्पित है। हम नगरीय निकाय चुनाव में इस घोषणा पत्र को लेकर जाएंगे। शहर और जनता के विकास के लिए बहुत ही शानदार और एक सरल तरीके से घोषणा पत्र कांग्रेस ने लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से प्रदेश की जनता के लिए समर्पित है।

उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र को महिलाओं को फोकस करके बनाया गया है। क्योंकि सरकार ने महिलाओं का रोजगार छीना है और उनके लिए कोई भी काम नहीं किया है। हमारी कांग्रेस सरकार में जो रोजगार दिया गया था, उसे भी वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। यही कारण है कि एक बार फिर महिलाओं के हाथ को मजबूत करने के लिए इस घोषणा पत्र को लाया गया है।

Exit mobile version