Site icon Navpradesh

citizenship amendment bill लोकसभा में पेश, ऐसे हुई वोटिंग

citizenship amendment bill, loksabha, voting, navpradesh,

ई दिल्ली/नवप्रदेश। लोकसभा (loksabha) में सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (citizenship amendment bill) पेश कर दिया गया। हालांकि इसे पेश करने को लेकर भी वोटिंग (voting) हुई।

बिल (citizenship amendment bill) को पेश करने के पक्ष में 293 वोट पड़े। जबकि  इस  बिल को पेश नहीं करने के पक्ष में सिर्फ 82 वोट पड़ें। सदन  में मौजूद कुल 375 सांसदों ने वोटिंग में भाग लिया। यानी अब इस बिल पर लोकसभा (loksabha) में चर्चा हो सकेगी। वोटिंग के बाद गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विधेयक को पुनर्स्थापित किया गया। इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लोदश व अफगानिस्तान के शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान है।

आतंकवादी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा : अमित शाह

गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बिल (citizenship amendment bill) को लेकर कहा था कि यदि यह बिल संसद में पास हो जाता है तो यह महात्मा गांधी की विचारधारा पर मोहम्मद अली जिन्ना की विचारधारा की जीत होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि धर्म के आधार पर नागरिकता देने से भारत पाकिस्तान का हिंदुत्व संस्करण बन जाएगा।

Exit mobile version