Site icon Navpradesh

Chunav Breaking : यहां 13 अक्टूबर के बाद कभी भी लग सकती है आदर्श चुनाव आचार संहिता

Chunav Breaking: Here the model code of conduct may be imposed anytime after October 13

Chunav Breaking

शिमला/नवप्रदेश। Chunav Breaking : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 13 अक्तूबर के बाद कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। पिछली बार भी यह 13 अक्तूबर से लगी थी। इसके बाद नवंबर के पहले पखवाडे़ में मतदान की तिथि घोषित हो सकती है।

राज्य में नवंबर में अगर मतदान करवाने के लिए देरी हो जाए तो विधानसभा चुनाव करवाने में दिक्कत आती है, क्योंकि यहां ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ  से लकदक हो जाते हैं।

वर्ष 2017 में प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 अक्तूबर 2017 को ही घोषित हुए थे। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता 13 अक्तूबर को लगी तो उस वक्त तय हुआ कि मतदान 9 नवंबर और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। उससे पहले वर्ष 2012 में तीन अक्तूबर को चुनाव की तारीख की घोषणा हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को प्रस्तावित चंबा रैली तक राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित नहीं लग रही है। इसके बाद ही यह आचार संहिता लग (Chunav Breaking) सकती है।

Exit mobile version