Christmas Day Breaking : 100 लोगों का धर्म परिवर्तन, इस गांव में चल रहा था आयोजन, मौके पर पहुंचे बजरंग दल

Christmas Day Breaking : 100 लोगों का धर्म परिवर्तन, इस गांव में चल रहा था आयोजन, मौके पर पहुंचे बजरंग दल

Christmas Day Breaking: Conversion of 100 people, event was going on in this village, Bajrang Dal reached the spot

Christmas Day Breaking

पटवाई/शाहबाद/नवप्रदेश Christmas Day Breaking : अमरोहा के पटवाई क्षेत्र के सोहना गांव में क्रिसमस डे के अवसर पर गांव के एक परिवार में धर्मगुरु द्वारा तकरीबन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मगुरु को अपनी हिरासत में ले लिया है।

आरोप है कि रविवार को क्रिसमस डे के अवसर पर सोहना गांव में धर्म गुरू द्वारा टैंट के भीतर बैठे तकरीबन सौ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। धर्म परिवर्तन की सूचना के बाद पटवाई कस्बे के बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना कर पुलिस को सौंप दी। उस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा भी किया गया। 

सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंच गई और धर्मगुरु को अपनी हिरासत में लेकर थाने आ गई। पुलिस द्वारा एक घंटे तक धर्मगुरु से पूछताछ की गई। पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। धर्म गुरु उनके हिरासत में है। जांच कर विधिक कार्रवाई (Christmas Day Breaking) की जाएगी। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *