Site icon Navpradesh

चित्रकोट उपचुनाव केे लिए भाजपा प्रत्याशी तय, कुछ घंटों में ऐलान

chitrakot assembly byelection, bjp, candidate, decided, today, formal announcement, lachhooram kashyap, navpradesh

lachhoram kashyap

चित्रकोट/नवप्रदेश। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव (chitrakot assembly byelection) के लिए भाजपा (bjp) ने अपना प्रत्याशी (candidate) तय कर लिया (decided) है, कुछ घंटों में यानी आज ही इसका औपचारिक ऐलान (today formal announcement) भी हो जाएगा।

पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी व चुनाव समिति ने उपचुनाव के लिए शुक्रवार को हुई बैठक में लच्छूराम कश्यप (lachhooram kashyap) का नाम तय कर लिया है। अब उनके नाम पर बस केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगने का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक लच्छूराम के नाम पर आज (today) ही मुहर लग जाने की संभावना है। यानी कुछ घंटों में ही भाजपा की ओर से उनके नाम का औपचारिक ऐलान (formal announcement) किया जा सकता है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version