SECL कर्मचारियों के नाम पर बनाए गए फर्जी दस्तावेजों की परतें खुलने लगीं। आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन भी कागज़ों की छानबीन में जुटी रही।
चिरमिरी/कोरिया, 15 जुलाई। Chirimiri IT Raid : फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए आयकर रिफंड दिलाने के संगठित खेल में चिरमिरी एक बार फिर चर्चा में है। आयकर विभाग की टीम ने बीते 14 जुलाई को कर सलाहकार मनीष उर्फ महेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर दबिश दी थी। अब दूसरे दिन भी जांच जारी है। अधिकारी अभी भी दस्तावेजों की गहन छानबीन में जुटे हैं। वहीं, पास के मनेंद्रगढ़ में प्रारंभिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
सूत्रों के मुताबिक, SECL के कई कर्मचारियों के नाम पर झूठे खर्चे दिखाकर टैक्स रिफंड हासिल किए (Chirimiri IT Raid)गए। इस गोरखधंधे की कड़ियां सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं लगतीं, बल्कि एक पूरा नेटवर्क सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
IT विभाग की टीम ने दस्तावेजों के साथ कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सबूतों को जब्त किया है। मनीष गुप्ता फिलहाल विभाग की निगरानी में हैं, और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि पिछले कुछ सालों से ये गतिविधियां शहर में धीरे-धीरे पैर पसार रही (Chirimiri IT Raid)थीं, लेकिन पहली बार इस स्तर पर खुलासा हुआ है।
फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस कार्रवाई के बाद SECL और अन्य शासकीय कर्मचारियों से जुड़ी जानकारियां खंगाली जा रही हैं।