बीजेपी प्रवेश कर सकते हैं, अंबिकापुर से सिंहदेव के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने पर अड़े चिंतामणि महाराज
रायपुर/बलरामपुर/नवप्रदेश। Chintamani Maharaj Will Leave Congress : प्रदेश में प्रथम चरण का विधानसभा चुनाव के लिए महज चंद रोज बचे है। ऐसे में सरगजा संभाग में सियासी तापमान बढ़ने लगा है। सामरी विधानसभा से कांग्रेस MLA रहे चिंतामणि महाराज का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने की बात कही है। चिंतामणि महाराज ने कहा कि, बृजमोहन जी के आने का यहां प्रमुख कारण मां काली की मूर्ति का अनावरण था और जब नेता आते हैं तो किसी कारणवश ही आते हैं।
बृजमोहन जी ने मुझसे कहा कि, आप पार्टी में आ जाइये हम आपको लोकसभा लड़ायेगें। बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के अन्य नेता चिंतामणि महाराज से मिले और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा है।
कांग्रेस और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से खफा विधायक चिंतामणि ने अंबिकापुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। बीजेपी द्वारा अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया निकलकर सामने नहीं आयी है।
उन्होंने कहा कि बृजमोहन ने मुझसे कहा कि, आप पार्टी में आ जाइये हम आपको लोकसभा लड़ायेगें।
इस पर मैंने कहा कि, पिछले बार मेरे साथ जो धोका हुआ है तो मै इस बार कैसे आपकी बात मान लूं, तो इस उन्होंने मुझसे पूछा की आप कैसे पार्टी में आओगे तो मैंने उनसे कहा कि, इस बार आप अंबिकापुर विधानसभा से हमें चुनाव लड़ा दीजिये।
6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है। आप 6 महीने बाद मुझे लोकसभा भेजकर आप इस सीट से किसी दूसरे को चुनाव लड़ा दीजियेगा।