नई दिल्ली/ ए.। चीन (chinese app ban) के और 47 ऐप को केंद्र सरकार (central government) ने भारत (india) में बैन कर दिया है। इसके पहले सरकार ने जून के अंतिम सप्ताह में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया था।
राष्ट हित और सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था। और अब केंद्र सरकार (central government) ने चीन (chinese app ban) के और 47 ऐप को भारत (india) में बैन (ban) कर दिया है। हालांकि अब तक बैन किए गए इन 47 ऐप की सूची जारी नही की गई है। इन ऐप्स को बैन करने का फैसला मिनिस्ट्री ऑफ टेलिकॉम की तरफ से लिया गया है। भारत में बैन होने के बाद इन चीनी ऐप्स के रेवेन्यू को गहरी चोट लगी है।
250 से ज्यादा ऐप्स पर नजर
दूसरी तरफ सरकार ने 250 से ज्यादा दूसरे ऐप्स को भी जांच के घेरे में रखा है। इनमें शाओमी के 14 ऐप्स के अलावा पबजी, रेसो और यू लाइक जैसे कई और ऐप्स भी शामिल हैं।
देश के साथ ही डेटा सुरक्षा भी लक्ष्य
भारत-चीन में सीमा विवाद की तल्खी के बीच चाइनीज इंटरनेट कंपनियों के ऐप्स पर भारत सरकार कड़ी नजर है। इन ऐप्स की जांच करके सरकार इनसे जुड़े खतरों की समीक्षा करना चाह रही है। सरकार की कोशिश है कि किसी भी हाल में इन चाइनीज ऐप्स के जरिए देश की सुरक्षा और भारतीय यूजर के डेटा की सिक्योरिटी या प्राइवेसी को नुकसान न पहुंचे।