सीमा पर तनाव के बीच भारत से चीन खरीद रहा ये अहम चीज, छग में बनती है भरपूर, मजबूरी ऐसी कि….
China importing from India : किसी देश से नहीं मिल रही इतने किफायती दाम में
नई दिल्ली/ए.। China importing from India: सीमा पर तनाव के बीच चीन ने भारत से एक अहम चीज की खरीदी शुरू कर दी है। ये ऐसी चीज है, जो छत्तीसगढ़ में भरपूर होती है। दरअसल चीन भारत से ये चीज दो साल की गैप केे बाद खरीद रहा है।
चीन भारत से गैर बासमती चावल खरीद रहा है। चीन (china importing from india) ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि भारत की ओर से यह चावल किफायती दाम पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो उसे दूसरे देशों से नहीं मिल पा रहा है। यही उसकी मजबूरी बन गई है।
ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन के मुताबिक चीन भारत को 5000 टन गैर बासमती चावल का ऑर्डर दिया है। बता दें कि भारत दुनिया में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। जबकि चीन सबसे अधिक चावल खरीदने वाला देश है। वर्ष 2006 में चीन को भारतीय चावल के लिए मार्केट एक्सेस दिया गया था लेकिन उसने खरीदी वर्ष 2017-18 में शुरू की थी।
2017-18 में चीन ने भारत से 974 टन गैर बासमती चावल खरीदा था। ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर विनोद कौल ने बताया कि अब करीब दो साल की गैप के बाद चीन फिर से भारत से गैर बासमती चावल का आयात करने जा रहा है। कौल ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में अक्टूबर माह तक चीन को करीब 150 टन गैर बासमती चावल निर्यात किया गया है। चीन ने कुल 5000 टन चावल का ऑर्डर प्लेस किया है।