वाशिंगटन। चीन (China) से फैले कोरोना वायरस (Corona virus) से अभी तक 3300 लोगों (3300 people) की मौत (death) हो गई। वहीं कोरोना वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य आपातकाल है। इस वायरस से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वायरस से निपटने के लिए 8.3 अरब डॉलर के आपातकालीन पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिए है। इस बीमारी फैलने के पहले सप्ताह में ही अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पारित कर लिया था।
इस रकम को सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों (Public health departments) को टीका, जांच और कारगर इलाज के लिए मुहैया कराया जाएगा। इस योजना में स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायरस के प्रसार से निपटने के लिए लगभग 7.8 अरब डालर की राशि प्रदान की जाएगी और यह चिकित्सा लाभार्थियों को टेलीहेल्थ कार्यक्रमों का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए 50 करोड़ डॉलर का अधिकार भी देता है।