Site icon Navpradesh

Child Protection : प्रत्येक मंगल और शुक्रवार को 10 विशेष अभियान

Child Protection : 10 special campaigns every Tuesday and Friday

Child Protection

6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन A और IFA सिरप की दी जाएगी खुराक

रायपुर/नवप्रदेश। Child Protection : शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मीरा बघेल ने छत्तीसगढ़ क्लब रायपुर में किया गया। यह अभियान मंगलवार व शुक्रवार के अनुरूप शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। अगस्त महीने में यह मंगलवार से शुरू होकर 27 एवं 31 अगस्त को, सितंबर में 3,7 , 14 ,17, 21, 24 एवं 28 सितंबर को आयोजित होगा।

शुभारंभ अवसर पर डॉ बधेल ने बच्चों को विटामिन-ए अनुपूरक की खुराक फिलाई एवं बच्चे को साप्ताहिक आई.एफ.ए. सिरप दिया। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा, डी.के. बंजारे सांख्यिकी अधिकारी, अंशुल थुदगर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक गजेन्द्र डोंगरे जिला मिडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग (सी.एम.एच.ओ कार्यालय) भी उपस्थित थे।

बताए IFA के कई फायदे

जिला टीकाकरण अधिकारी ने विटामिन-ए एवं आई. एफ.ए. सिरप के फायदे के बारे में बताया। विटामिन-ए जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्वों का हिस्सा है जो कि कई प्रक्रियाओं के सुचारू संचालन के लिए शरीर के लिये आवश्यक होता हैं। 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को 6-6 माह के अंतराल में विटामिन-ए पिलाना चाहिए। विटामिन-ए त्वचा, हडियों और शरीर के अन्य कोशिकाओं को मजबूत रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विटामिन-ए में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होता हैं। बच्चों को विटामिन-ए आंखों की बीमारियों के (Child Protection) खतरे को कम करता है और रंतौधी से बचाता है।

आयरन शरीर और दिमाग का ऑक्सीजन सप्लायर

उन्होंने बताया कि शिशु संरक्षण माह (Child Protection) के दौरान 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप की 1 बोतल दिया जाएगा। यह दवा सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को 1 एम.एल. पिलायी जाएगी। आयरन शरीर और दिमाग दोनों में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद करता है जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से एनर्जी आती है। आयरन कम होने के कारण थका हुआ और चिडचिडापन महसूस होता है। एनीमिया से बचाने में आयरन मददगार होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिये भी आयरन आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बेट-बॉल और चाकलेट प्रदाय किया गया।

Exit mobile version