Site icon Navpradesh

राजधानी से मासूम लापता, 20 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला बच्चे का सुराग

Child Missing: Innocent missing from the capital, even after 18 hours the hands of the police are empty

Child Missing


Child Missing : परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा

रायपुर/नवप्रदेश। Child Missing : राजधानी के चौरसिया कालोनी से ढाई साल के मासूम को लापता हुए करीब 20 घंटे बीत गए हैं,लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग बच्चे का नहीं मिला है। इधर चौरसिया कालोनी में मस्जिद के पास रहने वाले जीनत और अफ़रोज़ खान अपने लाडले के इन्तेजार में पलक पावड़े बिछाए घर के सामने ही बैठे हुए हैं। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम ढाई साल के मासूम मुस्तफा पड़ोसी के यहां खेलने गया था। बच्चे को पड़ोसी जब वापस घर लाकर छोड़ा उस समय बच्चे की माँ जीनत कुछ सामान लेने घर के करीब दुकान गई थी, लेकिन अन्य भाई बहन घर पर ही थे। इस बीच बच्चा मुस्तफा रोते हुए मां को खोजने घर से बाहर निकला,जिसके बाद से ही वह लापता है।

अभी भी खोज जारी

मोहल्ले में पहले बच्चे की खोजबीन की गई जब काफी देर तक बच्चे का कोई सुराग (Child Missing) नहीं मिला तो रात में ही टिकरापारा थाने में बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी दी गई। टिकरापारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात भर खोजबीन की है। वहीं मोहल्ले में बड़ा नाला है, जिसमे संतोषी नगर पचपेड़ी नाका का पानी बहता है, जो बोरिया खुर्द होते हुए सीधे खारुन नदी में मिलता है। पुलिस ने इस नाले की भी काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

गुरुवार दोपहर तक मोहल्ले में लगे CCTV फुटेज को पुलिस ने खंगाला,जिसमे भी बच्चे को उठाकर ले जाते कोई दिखाई नहीं दिया। अब पुलिस मोहल्ले में बहते नाले जो करीब 4 से 5 किमी के दायरे में फैला हुआ है उसमे तलाश कर रही है।

नाले में बहने की है आशंका

जीनत-अफ़रोज़ खान के 4 बच्चे हैं, जिसमे मुस्तफा सबसे छोटा है। मुस्तफा के पिता फिरोज पेशे से ड्राइवर हैं। इधर अपने लापता बच्चे की जानकारी मिलते ही फ़िरोज़ गुरुवार सुबह घर लौट आया और वह भी मोहल्ले वासियों के साथ खोज (Child Missing) बिन कर रहे हैं। परिजनों का शक है कि बच्चे को कहीं जाते या किसी को उसे ले जाते मोहल्ले वालों ने नहीं देखा। उन्हें आशंका है कि घर के सामने बहने वाले नाले में बच्चा गिर कर बह गया हो।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि काफी समय से नाले में सुरक्षा के मद्देनजर उसे ढंकने और सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कई दफा हमारे बच्चे इस नाले में गिरते-गिरते बचे हैं। लोगो को अंदेशा है कि ढाई साल का मुस्तफा शायद नाले में गिर गया हो।

Exit mobile version